सोलन, अर्की
अर्की,नगर पंचायत अर्की के शिव मंदिर से तालाब चौगान चौक तक सड़क मार्ग 24 जून से 3 जुलाई तक बन्द रहेगा । इस सड़क को बन्द रखने का निर्णय इसकी दयनीय हालत व इसके मुरम्मत कार्य को लेकर किया गया है।
इसकी जानकारी नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा है कि काफी समय से शिव मंदिर से तालाब चौगान चौक की सड़क दयनीय हालत में थी । जिसको लेकर इसमें टाइलों का काम 24 जून से शुरू किया जा रहा जो 3 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा ।
उन्होंने वाहन चालको के आग्रह किया है कि वह अपनी गाड़िया मांझू सड़क के साथ लगती खाली भूमि या हवा घर की पार्किंग या अन्य स्थान पर अपनी सुविधा अनुसार अपने वाहनों को पार्क कर ले ।