हरीश नड्डा द्वारा जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए,इस सारे मामले की सीबीआई तथा हाईकोर्ट के माध्यम से जांच हो
बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि नड्डा परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई गई चेतना संस्था के नाम पर आ रही करोड़ों रुपये की फंडिंग कहीं और प्रयोग की जा रही है। वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चेतना के माध्यम से अब उनके सुपुत्र हरीश नड्डा कभी रोजगार मेले करवा रहे हैं, कभी धाम लगवा रहे हैं और कभी जगह जगह जाकर खेल किटों का वितरण कर रहे हैं। बंबर ठाकुर ने सवाल उठाए हैं कि संस्था की आड़ में उन्होंने देशभर के नामचीन लोगों व उद्यमियों से दिव्यांगों की मदद करने के लिए पैसा एकत्रित किया है।
अब उस पैसे को वह कि लिहाज से राजनीति के लिए खर्च कर रहे हैं। हरीश नड्डा द्वारा जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए साथ ही हाईकोर्ट के माध्यम से भी इसकी जांच हो कि कितना धन चेतना संस्था ने इकठ्ठा हुआ और कितना उपयोग दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए किया गया। इस धन से रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं और युवाओं को किटें बांटी जा रही है. साफ तौर से रोजगार मेले के नाम पर युवाओं को बहकाने सहित अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया जा रहा है। ऐसा बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। संस्थाओं के आड़ में राजनीति चमकाने वाले लोग कभी भी जनता के हितैषी नहीं हो सकते। बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को बेरोजगार करने में लगी है। युवाओं को चार साल की नौकरी दे रही है और बीएसएनएल, बैंक कर्मियों और एलआईसी कर्मियों को घर बिठा दिया गया है।
इन सभी सेक्टरों में हर वर्ष करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार में लोगों को घर बैठना पड़ गया है। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय मुद्दों की बात करते हुए कहा कि बिलासपुर के रौड़ा व डियारा सेक्टर में पहली बरसात के दौरान ही लोगों के घरों में पानी चला गया है। वहीं अस्पताल में एमडी व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। इन सभी मामलों पर नडडा परिवार कोई भी बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा, उनके सुपुत्र और उनके विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जन हित की कोई भी बात उन्होंने आज तक नहीं की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की महिला नेता शिप्रा गौत्तम, मीरां भोगल, सुनीता व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ।