सोलन
सोलन के ऐतिहासिक मैदान में चल रहा ग्रीष्मोत्सव-2022 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में किशन वर्मा, हिमांशी तनवंर और अजय भारद्वाज ने धूम मचा दी। तीनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सबसे किशन वर्मा ने स्टेच संभाला और पिंक प्लाजो गाना गाकर समा बांध दिया। उसके बाद ओसुमित्रा,चुटा लातों कांडे जैसे सुपरहिट गाने गाकर उन्होंने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद हिमांशी तनवंर ने अपनी गायकी का रंग बिखेरा और बॉलीवुड गाना तितलिया वरगा गाकर सभी को वॉलीवुड की दुनियां में पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने ग्रीष्मोत्सव में पंजाबी गाने का तड़का लगाया। और लंहगा, इनलीगल वैपन जैसे गाने गाए। जिसमें सभी दर्शक खूब झूमे। अभी हिमांशी के गानों का बुखार दर्शकों से उतरा ही नहीं था कि तभी अजय भारद्वाज मंंच पर पहुंच गए। उनकी एंट्री भी धमाकेदार हुर्ई। उन्होंने पहाड़ी और सूफी गानों से समा बांध दिया। सबसे पहले उन्होंने तू माने या ना माने, सोनिए जे तेरे नाल जेसे गानों से सभी का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी ताल छेड़ी और कराई दियां लंबाड़ा, शिल्पा शिमले वालिए जैसे गाने गाए।
चौथी सांस्कृित संध्या में मुख्यतिथि के रूप में समाजसेवक तरसेम भारती ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने और कहा कि हिम फ्रेंड्स सोलन के इस प्रयास से सोलन शहर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को भी एक प्लेटफार्म मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप मै रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 डिस्ट्रिक्ट गवनर इलेक्ट वेद प्रकश काल्टा ने की हिम फ्रेंड क्लब पिछले कई सालो से मेले का आयोजन करवा रहा है जो बहुत हे सरहनीय है इस तरह के मेले से लोगो मैं भाई चारा व् मेल जोल बढ़ता है साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों व् स्थानीय लोगो को मंच मिलता है
सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन करवाने बहुत मुश्किल है। इससे पहले क्लब के सदस्यों ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस दोरान क्लब अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्यतिथि के पहुंचने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान विशाल वर्मा, अजय कंवर,संदीप बातरा, चन्दर भानु भंगरा, नमन गोयल सामंत बाली आशीष आज़ाद, प्रवीण, संजय जोशी, अनु कपूर, परवेश कंवर, भूपिंदर मोहन ठाकुर,गगन सूरी अभिषिक व प्रैस सेक्रेटरी तोमर ठाकुर मोजूद रहे।