बिलासपुर, 06 मार्च
घुमारवीं उपमंडल के तहत सीर खड्ड पुल के समीप नगर परिषद द्वारा कूड़े का ढेर लगा दिया गया है। यह कूड़ा एक प्राइवेट आईटीआई के नजदीक फेंका गया है।
गौरतलब है कि नगर परिषद ने जहां कूड़े का ढेर लगाया है वहां पहले आईटीआई के छात्रों का खेल का मैदान था। आईटीआई के छात्र यहां विभिन्न खेल खेलते थे व टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाता है। कूड़े का ढेर लगने से गंदी बदबू से छात्रों का खेलना मुश्किल हो गया है। छात्रों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इस कूड़े के ढेर को यहां से उठाया जाए।
इस बाबत नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल का कहना है कि बरमाणा सीमेंट प्लांट बंद होने से शहर का कूड़ा रिसाइकल होने के लिए नहीं जा पाया और उसे सीर खड्ड में ही डंप करना पड़ा था, लेकिन अब अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में यह कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजा जा रहा है।
नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्ष ने भले ही जल्द कूड़े के ढेर को सीर खड्ड के किनारे से उठाकर अन्य जगह उसकी व्यवस्था करने की बात कह रही हो। मगर शहर से महज कुछ ही दूरी पर एक शिक्षण संस्थान के समीप कूड़े का ढेर लगाना किसी बड़ी लापरवाही से कम नहीं है। जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों सहित आईटीआई के छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है। अब देखना होगा कि घुमारवीं नगर परिषद के अधिकारी कब तक सीर खड्ड के किनारे से सूखा कूड़ा उठाते हैं।