मंगलवार रात डमटाल थाना के तहत भदरोआ में नशा तस्करी का पर्दाफ़ाश हुआ है। इस मामले में पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब चंडीगढ़ में आईएएस की तैयारी कर रही युवती भी तीन अन्य युवकों सहित खेप के साथ दबोची गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवाओं की टोली से 8.3 ग्राम चिट्टे के अलावा लगभग 1100 नशीले कैप्सूल भी बरामद किए हैं।
बता दे बीटेक कर चुकी युवती अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। तमाम आरोप संभ्रात परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। जानकारी के मुताबिक बीती शाम पुलिस रूटीन गश्त पर थी, इस दौरान मंडी की तरफ से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने घबराहट में कार को तेज रफ्तार से भगाने का प्रयास किया। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने युवाओं को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान डैशबोर्ड से नशे की खेप बरामद की गई।
नूरपुर के डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की है। आरोपियों को इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार युवती धर्मशाला चैतडू की रहने वाली है।