शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर की दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई हैं. परिजनों ने छोटा शिमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजनों को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें किडनैप करके अपने साथ ले गया हो. फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर दोनों नाबालिग बहनों की तलाश शुरू कर दी है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों को नदी नालों के समीप न जाने की सलाह दी है. मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बन कर बरस रही है. मंडी जिले की बात करें तो यहां पिछले दो दिनों में लगभग 50 करोड़ 76 लाख का नुकसान का आंकलन किया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी राहत कार्य को तेज कर दिया है.
शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल सलोगड़ा की जर्जर हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में आप कार्यकर्ता सलोगड़ा स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने अभिभावकों से बात कर जाना कि किस तरह से यहां पर बच्चों को समस्या पेश आ रही है. वहीं, उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन भी दिया कि यदि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बेहतर सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को दी जाएगी.