सिरमौर
कुंभ मेले में 29 जनवरी से लापता हैं शिव कांडो के रहने वाले केदार सिंह हैं। वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज गए थे, लेकिन 29 जनवरी को सुबह सेक्टर 23 संगम घाट पर अपने परिवार से अलग हो गए। इस संबंध अगर कोई भी जानकारी मिले तो 98164 39209 और 9816121570 नंबर पर आचार्य देवेंद्र शर्मा से संपर्क करें।