शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले मैं चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज भी शिमला जिले के चार मंदिरों में चोरी जैसी घटना हुई है। लाखों के सोने चांदी के गहने और नगदी उड़ा ले गए शातिर चोर।
जानकारी के अनुसार, एक ही रात में चार मंदिरों से शातिरों ने लाखों के सोने चांदी के गहने और नगदी उड़ा ली। चारो मंदिरों में से तीन मंदिरों में चोरी ठियोग के क्यारटू में हुई है जबकि रोहड़ू के पूजारली में चौथी चोरी हुई है। पुलिस हरकत में आ गई है और चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जो चोरी ठियोग के तीन मंदिरों में हुई है उसे एक गिरोह ने अंजाम दिया है। चोर मंदिर के दरवाजों की कुंडी को काट कर मंदिर में दाखिल हुए थे। चोरो ने बड़ी प्लानिंग के अनुसार इस वारदात को अंजाम दिया है। यह तीनों मंदिर चंद किलोमीटर की दूरी पर है।
ठियोग के क्यारटू मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा ने शिकायत में कहा है कि दक्षिण मंदिर कोर्ट, देवी मंदिर थानाधार और देवी मंदिर कामाखाशा नाल में बुधवार की रात चोरों ने दानपात्र से क्रमशः 15 हज़ार, तीन हज़ार और 1500 रुपये चुराए। इसके अलावा चांदी के छतर, छोटे दो सोने के सिक्के, नाक का बालू, सोने की तार इत्यादि चोरी हुए हैं। .
पुलिस पुलिस ने अपनी जान शुरू कर दी है और चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।