हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सरकार सीधी भर्ती के माध्यम से क्लर्कों के 50 पद भरने जा रही है। ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सचिवालय में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। ये पद राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। सरकार की तरफ से सचिव सचिवालय प्रशासन ने सचिव राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हमीरपुर को उक्त पद भरने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
ये पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। सचिवालय में स्टाफ की भारी कमी को देखते हुए आयोग को आगामी 6 माह के भीतर ये पद भरने को कहा गया है। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उक्त पदों को अधिसूचित/संशोधित लिपिकों के पद के लिए आर एंड पी नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार भेजा जाएगा।
प्रदेश मंत्रिमंडल ने बीती कैबिनेट की बैठक में सचिवालय के तहत कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर लिपिक के 100 पद भरने की मंजूरी दी है। इसके साथ वर्ष 2022 और 2023 में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत लिपिक के 50 पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है।