हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा कई परिवारों को जीवनभर का दर्द दे गया है। निजी बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसे में बस के चालक महेंद्र सिंह परिचालक गोपाल व एक यात्री घायल है। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। घायल परिचालक गोपाल ने बस हादसे को लेकर कहा कि हमें पता नहीं चला कि क्या हुआ, बस अचानक मिट्टी पर फिसल गई। हादसे के समय बस में 12 से 15 लोग सवार थे। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि हमें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।
बता दें कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में सुबह करीब 8:45 बजे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे का कारण सड़क धंसना बताया जा रहा है। रविवार रात को हुई बारिश के कारण हादसे वाली जगह में हल्का भूस्खलन हुआ था। मलबा रोड पर आ गया था। सुबह जब बस कुल्लू की तरफ आ रही थी तो सड़क अचानक धंसने से नीचे जा गिरी। हालांकि इससे पहले यहां से दो से तीन बसें निकल चुकी थीं। वहीं, बचाव अभियान में देरी के चलने लोगों ने प्रशासन व स्थानीय विधायक पर गुस्सा निकाला।