पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि कोरोनाकाल में बैजनाथ के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट आया था लेकिन बीती रात उसे उठाकर थुरल पहुंचा दिया गया, ताकि लोगों को इसकी भनक न लगे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में बैजनाथ से 40 बसें विद रूट उठाकर जोगिंद्रनगर में पहुंचा दी गईं। उसके पश्चात एकाएक 140 कर्मचारियों को जोगिंद्रनगर स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन स्थानीय विधायक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि पिछले दिन 500 से ज्यादा कंडक्टर की लिस्ट जारी हुई लेकिन 130 कर्मचारियों को यहां से उठाने पर भी बैजनाथ के लिए एक भी नया कंडक्टर नहीं आया, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार बैजनाथ विधानसभा से कितना सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधायक ने कुछ माह पूर्व खीर गंगा घाट को हरिद्वार की तर्ज पर संवारने की बात कही थी लेकिन अभी तक लोगों को घाट पर ढंग से खड़े होकर अस्थियां विसर्जित करने की जगह नहीं मिल पाई है। किशोरी लाल ने कहा कि खीर गंगा घाट के पास कूड़े का ढेर है जिससे भारी दुर्गंध आती है। पहले विधायक उस जगह को साफ करवाएं।
उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा में जितने भी कार्य चल रहे हैं, वे कांग्रेस कार्यकाल के मंजूर हैं। विधानसभा के विकास के लिए पहले संतराम फिर सुधीर शर्मा तथा 2012 से 17 तक उन्होंने विशेष भूमिका निभाई है।