> नई शिक्षा नीति को लागू कर प्रदेश सरकार करे अतिरिक्त पैकेज की घोषणा
सरकारी संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को दे सरकार फ्री डाटा सुविधा ,यह मांग असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजीव राणा ने की, भोरंज वि स के बधानी में कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं के बारे में बातचीत करते हुए , प्रेस वार्ता में राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश में सरकारी संस्थान में 80 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे व मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, जब से वैश्विक महामारी कोरोना(COVID-19) फैली है।
इन्ही गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों के सबसे ज्यादा रोजगार छिन्न गये, ऊपर से जय राम सरकार द्वारा ऑनलाइन क्लासेज की घोषणा तो कर दी किन्तु आम जनता पर इसका आर्थिक बोझ डाल दिया,ज़बकि अधिकतर परिवार फीस देने में भी असमर्थ हैं आज अभिभावक बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे हैं, क्योंकि लोगों के पास स्थाई रोजगार चले गये हैं।
राजीव राणा ने सरकार से आग्रह किया जय राम सरकार नई शिक्षा नीति को लागू कर इसके लिये अतिरिक्त बजट का प्रावधान करे, ताकि आम जनता को आर्थिक बोझ न पढ़े।