योजना के अंतर्गत प्राप्त होगा दो करोड़ का बजट
कुल्लू रिपोर्टर, 31मार्च
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की स्कूल प्रबंधन समिति की अन्तिम बैठक एसएमसी प्रधान श्री राज कुमार नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस अवसर पर विद्यालय के नॉन बोर्ड कक्षायों का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर का चयन केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना पीएम श्री तथा राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय के रुप में हुआ है।पीएम श्री योजना के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में विद्यालय को लगभग 2 करोड़ का बजट प्राप्त होगा जिससे अतिरिक्त कक्षा कक्षों, शौचालयों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, खेल मैदान, चारदीवारी आदि के निर्माण सहित सभी कक्षा- कक्षों का आधुनिकीकरण होगा तथा स्मार्ट क्लास रूम स्थापित होंगे। प्रधानाचार्य राजेन्द्र चौहान ने पीएम श्री योजना तथा उत्कृष्ट विद्यालय के लिए पाठशाला के चयन पर सभी अभिभावकों, एस एम सी, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जानकारी दी कि इससे पाठशाला आगामी वर्षों में एक आधुनिक पाठशाला के रूप में स्थापित होगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी जो 10 अप्रैल तक बिना बिलंब शुल्क के साथ चलेगी। 5 अप्रैल से विद्यालय की नियमित कक्षाएं शुरू होगी। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार नेगी ने भी इस अवसर पर परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने बताया कि पीएम श्री विद्यालय बनाने में तेज़ तर्रार प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे घाटी के लोगों में खुशी का माहौल है।