डिपो से सस्ता राशन लेने वाले प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने राहत दी है। प्रदेश सरकार ने डिपुओं के माध्यम से मिलने वाले सरसों के तेल पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाया है। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने दी है।
उन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को डिपो के माध्यम से मिलने वाला सरसों का तेल अब 30 रुपए तथा एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रति लीटर 10 रुपए सस्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि एपीएल राशन कार्ड धारकों को पहले 5 रुपए अनुदान मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 10 रुपए कर दिया है जबकि गरीब वर्ग को डिपो के माध्यम से मिलने व सरसों के तेल पर 20 रुपए अनुदान था जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपए कर दिया है जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को इसका लाभ इसी माह से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय लगभग 19 लाख 23 हजार 819 राशन कार्डों के माध्यम से लाखों उपभोक्ता डिपो से सस्ता राशन ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरसों के तेल पर मिलने वाले अनुदान को बढ़ाया है। मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की लुहारवीं पंचायत के मतवाना, सिल्ह व विलोर में देर शाम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।