राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (आईआरसीएस) की वार्षिक बैठक में भाग लिया। बैठक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम रेडक्रॉस शाखाओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, डॉ. अम्बती नटराज तथा डॉ. गोपाराजू समाराम को भी सम्मानित किया गया। इन सभी विजेताओं ने संस्थागत और व्यक्तिगत स्तर पर रक्तदान के पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान दिया है।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी बैठक में उपस्थित थे।
राज्यपाल के सचिव संदीप कदम भी इस अवसर पर शिमला में राज्यपाल के साथ उपस्थित थे।