राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, जो हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस के अध्यक्ष भी हैं, ने आज राजभवन में रेडक्राॅस के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 46 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर तथा विभिन्न जिलों को कुल 950 आॅक्सीमीटर प्रदान किये।
राज्यपाल ने राज्य रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डाॅ. साधना ठाकुर की उपस्थिति में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी को 5एल के 40 तथा 8एल के 6 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान किये। उन्होंने शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी को 200 आॅक्सीमीटर भी प्रदान किये। इसके अतिरिक्त, ऊना को 200, सिरमौर को 200, चम्बा को 100, किन्नौर को 50, लाहौल-स्पीति को 50, सोलन को 50, कुल्लू को 50 तथा हमीरपुर को 50 आॅक्सीमीटर प्रदान किये। इससे पूर्व भी कांगड़ा और मंडी जिलों को राज्य रेडक्राॅस के माध्यम से क्रमशः 250-250 पल्स आॅक्सीमीटर दिये जा चुके हैं।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने सुझाव दिया कि विभाग द्वारा दैनिक तौर पर जांच की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आइसोलेशन केन्द्र स्थापित किये जाने चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण परिवारों में कोरोना रोगियों को अलग से सुविधा नहीं है उनको इन केंद्रों को स्थापित करने से काफी लाभ होगा।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर तथा उप निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. रमेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।