हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को 11 बजे न्यायाधीश सबीना को प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हाल ही में उनका स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट से प्रदेश हाईकोर्ट के लिए हुआ है। 20 अप्रैल 1961 को पटियाला में जन्मी न्यायाधीश सबीना का सितम्बर 1983 को अधिवक्ता के रूप में पंजीयन हुआ था। 21 जनवरी 1997 को उनका चयन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर हुआ था।
सितम्बर 2004 को वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनी थीं। इसके बाद 12 मार्च 2008 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुईं। इन्हें 11 अप्रैल 2016 को राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित किया गया था। सबीना पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में वर्ष 1986 में संयुक्त सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं।