शिमला GPO दफ्तर में CBI की दबिश।भर्तियों में धांधली की शिकायत पर पूछताछ करने पहुंची CBI।रिकॉर्ड खंगाल रही CBI।
एक कर्मचारी पर नियमों के विपरीत रिश्तेदारों को भर्ती करने का आरोप।
सीबीआई टीम की इस कार्रवाई से पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दंग रह गए। सीबीआई यहां दस्तावेजों व रिकार्ड को खंगाल रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किस मामले में सीबीआई की टीम ने पोस्ट ऑफिस में दस्तक दी है। सीबीआई कार्यालय शिमला के एक अधिकारी ने संपर्क करने पर इसे सरप्राइज चैकिंग बताया है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम पोस्ट ऑफिस में डटी हुई है।