शिमला 12 मार्च
सिविल अस्पताल सुन्नी में बीते तीन दिनों से स्कूली बच्चों के लिए चल रहे आॅन जाॅब ट्रेनिग कार्यक्रम संपन हो गया । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा बसंतपुर की सात छात्राओं ने भाग लिया तथा अस्पताल की कार्य प्रणाली को बारिकी से देखा । उन्होने अस्पताल के विभिन्न अनुभागों बारे गहनता से जानकारी हासिल की । हेल्थ केयर अध्यापिका ममता शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में छात्राओं ने प्राथमिक उपचार, पटटी करना, ब्लड प्रेशर चैक करना तथा टीकाकरण इत्यादि बारे जानकारी हासिल की गई ।

अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि गुम्मा स्कूल से आई सात छात्राओं का अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, लैब अनुभाग, एक्सरे, ड्रेसिंग रूम, औषधालय इत्यादि का भ्रमण करवाया गया तथा छात्राओं को विभिन्न रोगों के लक्षण तथा उपाय बारे भी जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त बच्चों को कोरोना संक्रमण व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई । अस्पताल के डाॅ0 अनुज धीमान ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए ऐसे शिविर लगाए जाने अत्यंत आवश्यक है ताकि बच्चे अपने परिवार में किसी भी विपति के दौरान प्राथमिक उपचार इत्यादि सेवाएं मौके पर प्रदान कर सके । उन्होने तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने पर अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए ।
स्कूल के प्रधानाचार्य तथा हेल्थ केयर अध्यापिका ममता शर्मा ने बताया कि स्कूल के 9वी से 12 वी कक्षा के बच्चों का समय समय पर इंडस्ट्रीयल दौरा करवाया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके । उन्होने बताया कि बच्चों को हेल्थ केयर की टेªनिंग देना बहुत अनिवार्य है ।









