शिमला 28 जून । हिमाचल प्रदेश में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने एक व्यापक मोर्चा एवं आंदोलन बनाकर इसके खिलाफ प्रमुखता से कार्य करने का निर्णय लिया है।
नशे के खिलाफ प्रदेश के साथ साथ क्षेत्रीय एवं देश व दुनिया के स्तर पर भी अपने राष्ट्रीय एवं अंतर्राट्रीय स्तर पर भी दबाव बनाने तथा नीतिगत हस्तक्षेप करने की कोशिश की जायेगी। यह बात ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य महासचिव सत्यवान पुण्डीर ने अपने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली मे बैठक करने के बाद बताया जिसमे अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क की महासचिव आशा मिश्र, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 काशी नाथ चटर्जि, स्वास्थ्य डेस्क एवं जन स्वास्थ्य अभियान के संयोजक डॉ0 इंद्रनील मुखर्जी एवं रिचा चिंतन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पुण्डीर ने संगठन के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि 26 जून को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (भ्ळटै) द्वारा ’युवा बचाओ – भविष्य बचाओ’ के व्यापक नारे के साथ नशीली दवाओं के उपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश मे 8 जिलों में 20 खण्डों में जनता की व्यापक भागीदारी के साथ मनाया गया जिसमे हजारों लोगों ने भाग लिया।
उन्होने कहा कि समिति आगामी समय में भी इन विशेष दिवसों पर समाज को एकजुट होकर नशे जैसी भयंकर बुराई के खिलाफ और अपनी युवा पीढी को इनसे बचाने की दिशा मे प्रयास करेगी।