शिमला 22 अक्तूबर । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने हर वर्ष को भाँति अष्टमी के अवसर पर दर्जनों प्रसिद्ध मंदिरों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पर्चा बांटा रविवार को बल्ह के हाटेशवरी सुन्दर नगर में महादेवी मण्डी में भीमाकाली तथा जिला मण्डी ,कुल्लु , हमीरपुर के दर्जनों मंदिरों में समिति कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया । हिमाचल प्रदेश में 2001 कई जनगणना के अनुसार बेटियों को संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी इस बाद पिछले 23 वर्ष में समिति ने लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । जहां मंदिरों में और घरों में नवरात्रों में बेटियों का पूजन देवी माँ के रूप में होता है वहीं दूसरी और रूढ़िवाद के चलते बेटे चाह में अथवा 4 बेटियों के बाद बेटे का इंतजार होता है या बेटियां पैदा ही नही होती । आज समाज मे जागरूकता के चलते बेटियों की संख्या में थोड़ी बृद्धि हुई है मगर अभी लड़कियों की संख्या एक हजार लड़कों के पीछे 850 से 920 तक अलग क्षेत्रो में है । उन्होने आहवान किया कि बेटियों के सम्मान में नवरात्रों में जागरूकता चलाएँ साथ मे हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति दशहरे में आज का रावण जलायेगी ।