राजगढ़ 18 फरवरी
हाब्बन के लोगों को अब पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा । बीते कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हाब्बन के लोगों की समस्या का उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने एक सप्ताह में समाधान कर दिया गया जिसके लिए हाब्बन क्षेत्र के लोगों ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है ।
पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चैहान ने बताया कि पूर्व सरकार के दौरान हाब्बन की पेयजल समस्या बारे कई बार मामला उठाया गया परंतु नक्कार खाने में तूती की आवाज साबित होती थी । उन्होने बताया कि बीते दिनों उद्योग मन्त्री हर्षवर्धन चैहान के राजगढ़ प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक में हाब्बन की पेयजल समस्या के मुददे को प्रभावी ढंग से उठाया गया था । जिस पर अधिशासी अभियंता जेएसवी ने आश्वासन दिया कि वह एक सप्ताह के भीतर मौके पर आकर समस्या का समाधान करेगें । जय प्रकाश चैहान ने बताया कि यही कांग्रेस सरकार की गुड गर्वनेंस हैं जहां पर लोगों की समस्या का समाधान समयबद्ध किया जाता है ।
उद्योग मंत्री के निर्देशों की अनुपालना में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधीशासी अभियंता चंदोल विश्राम पहूंचे जहां पर हाब्बन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से भेंट की गई । विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां हाब्बन उठाऊ पेयजल योजना के लिए दो नए पंप एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करवाए गए । इसके अतिरिक्त टूटी हुई पाइपों की भी मुरम्मत करवाई गई । प्रतिनिधि मणडल ने हाब्बन की पुरानी दो प्रवाह पेयजल योजनाओं को ठीक करने बारे भी अधिकारियों के समक्ष मुददा उठाया जिस पर विभाग के एसई द्वारा सहायक अभियंता को एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि गर्मियों से पहले इस योजना को चालू कर दिया जाएगा । हाब्बण, ओडियाघाट, शिवापुर व रिटब के महिला मण्डल ने अधिकारियों को बताया कि ठेकदार द्वारा पानी का वितरण सही नहीं किया जा रहा। जिसके चलते लोगों को प्रतिदिनि ठेकेदारों के कर्मचारियों से जुझना पड़ता है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अब शिकायत का मौका नहीं देंगे। प्रतिनिधि मंडल में देश राज शर्मा, कमलेश हाब्बी, वेद प्रकाश ठाकुर,जय प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र हाब्बी, भाग सिंह, दलीप सिंह, रिंकू हाब्बी सहित क्षेत्र के महिला मंडल शामिल थे ।