विधायक राजेंद्र राणा और उनके पुत्र अभिषेक राणा झूठ की राजनीति कर रहे हैं युवाओं को गुमराह कर रहे हैं झूठे पटके पहना रहे हैं, तमाम बातों का खुलासा सुजानपुर युवा मोर्चा के महासचिव एवं सदस्यों ने किया है।
सुजानपुर भाजयुमो महासचिव गोविंद और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने जारी एक वीडियो में तमाम बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से विधायक और उनके पुत्र अभिषेक राणा ने मुझे और मेरे अन्य साथियों को गुमराह एवं झूठ बोलकर एक मीटिंग में बुलाया और वहां पर यह कहा गया कि आप कांग्रेस पार्टी का पटका पहन लो और फोटो खिंचवा लो, जब इस बात का युवाओं ने विरोध किया तो जबरदस्ती गले में पटके डाल कर फोटो ले लिए गए और बाद में सोशल मीडिया पर समाचार पत्र में यह कहा गया कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जोइन कर ली है, भाजयुमो महासचिव ने तमाम बातों का खंडन करते हुए कहा कि वह और उनका परिवार बीते 35 वर्षों से भाजपा के साथ है और भविष्य में भी भाजपा के साथ ही चलेंगे। लेकिन जिस तरह से विधानसभा क्षेत्र के लोकल कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक और उनके पुत्र झूठ की राजनीति कर रहे हैं, जबरदस्ती युवाओं को बहका रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के युवा और विशेष रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा ऐसे लोगों से बचें। उन्होंने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वह घूमराह हो गए थे, उनकी झूठी बातों में आ गए थे। भविष्य में कोई मेरी तरह गुमराह ना हो उनकी झूठी बातों में ना आए इसके लिए पूरी तरह सतर्क रहें। उधर भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जगन कटोच, सुजानपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शामा ने विधायक और उनके पुत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और विशेष रूप से कांग्रेस के ये पदाधिकारी जब से राजनीति में आए हैं तब से झूठ बोल रहे हैं। आज इस बात का खुलासा युवा मोर्चा के पदाधिकारीयो ने किया है, युवाओं को गुमराह करना झूठे प्रलोभन देना यह विधायक और उनके पुत्र की पुरानी आदत है, ऐसे में युवा वर्ग पूरी तरह सतर्क रहें, किसी भी बैठक में कहीं पर किसी को बुलाया जाए तो उस बैठक की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उस बैठक में जाए। नहीं तो जो युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ हुआ है कल को किसी और के साथ होगा इसलिए पूरी तरह सतर्क रहें।