मंडी: शिमला के हरीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान चुने गए हैं जबकि मंडी के दीनानाथ सैणी को एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया है। मंगलवार को मंडी के होटल रीवर बैंक में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक जो निवर्तमान प्रदेश प्रधान विजय सूद की अध्यक्षता में हुई में जहां नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
वहीं, आढ़तियों की मांगों और समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कथूरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक रिवर बैंक मंडी में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन सोलन के पूर्व प्रधान विजय सूद ने की बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें शिमला से संबंध रखने वाले हरीश ठाकुर को प्रधान की कमान सौंपी गई।
वहीं, उपप्रधान पर डिंपल सैनी खजाना राम मनोज कुमार और जनरल सेक्रेटरी कृष्ण पाल शर्मा व पूर्ण स्तान को बनाया गया इसी के साथ संजीव जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा चेयरमैन दीनानाथ सैनी को नियुक्त किया गया। इस राज्य स्तरीय बैठक में आढ़तियों को लेकर पेश आ रही विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा हुए जिसमें सर्वसम्मति से सभी आढ़तियों ने प्रस्ताव पारित किया कि आढ़तियों के लिए प्रदेश सरकार बागवानी की तरह एसआईटी का गठन करें इसके साथ ही ऑनलाइन का पुरजोर से विरोध किया गया।