उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 16 मई, 2023 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं।
हर्षवर्धन चौहान 16 मई, 2023 को प्रातः 11.30 बजे सोलन ज़िला के कण्डाघाट उमपण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग में जखड़ीयंू के समीप औद्योगिक भूमि का निरीक्षण करेंगे।