हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2023 (एचएएस) अब 20 अगस्त को होगी। प्रदेश में हुई भारी बारिश और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
पहले यह परीक्षा 23 जुलाई को होनी थी, लेकिन बीते दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, ऐसे में लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।