बिलासपुर,6फरवरी
कुरुक्षेत्र की महिला से प्रदेश के विश्वविख्यात तीर्थ स्थल की धर्मशाला में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति नशा करता है और उसे कोई खर्च नहीं देता है। इसी का फायदा उठाकर उसके चाचा ससुर का बेटा उससे बातचीत करने लगा।
एक बार वह उसे व उसके बच्चे को अपने साथ हिमाचल के एक विश्वविख्यात धार्मिक स्थल के पास बनी एक धर्मशाला के एक कमरे में ले गया जहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने पर गलत काम किया।
इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी व शादी का झांसा देकर कई बार गलत काम किया। जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे दवाइयां खिलाईं जिससे उसका गर्भपात हो गया। इस बारे में जब उसने आरोपी के परिजनों से बात की तो उन्होंने भी उसे धमकाया। वहीं एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।