किन्नौर
क्रेजी न्यूज़ इंडिया ब्यूरो
किन्नौर जिला में सैकड़ों सेब के पेड़, दो कार एक बाइक सहित एक वैली पुल सहित करीब 75 मीटर संपर्क सड़क मार्ग का नामोनिशान मिट गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही किन्नौर जिले के ब्रुअंग पास में तेज बारिश होने से आई बाढ़ से ब्रुआ पंचायत क्षेत्र में दो कार, एक बाइक सहित लोहे का वैली ब्रिज बाढ़ की चपेट में बह गए। इसी तरह आधा दर्जन ग्रामीणों के सैकड़ों सेब के बगीचे सहित करीब 75 मीटर लंबा ब्रूआ संपर्क सड़क मार्ग भी कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा।
शनिवार देर रात 1:30 बजे के आसपास ब्रुअंग पास से होते हुए ब्रूआ नाले में आई बाढ़ से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इस दौरान कई ग्रामीण अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर निकल गए। ग्रामीणों को जैसे ही बाढ़ आने की आशंका हुए ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े 15, 20 गाड़ियों को हटा दिया अन्यथा यह सभी गाड़िया भी बाढ़ की भेंट चढ़ जाते। इस दौरान ब्रूआ निवासी वीरेंद्र नेगी का कार एचपी 25 ए 3161, लेख राज का कार एचपी 25 ए 1668 सहित लोकेश्वर बाइक पीबी 03 एई 4427 बाढ़ ने बह गए।
इस दौरान जहां 80 मीटर लंबा लोहे का वैली ब्रिज सहित 75 मीटर लंबा संपर्क सड़क मार्ग का नामोनिशान तक मिट गया है वही ब्रुआ निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी सहित जीवन लाल, पंचायत उप प्रधान सुंदर सिंह, टेक चंद, कुमारी देवी सहित कई ग्रामीणों के सेब के बगीचे सहित खेते पूरी तरह बाढ़ में बह गए। जिस में सैकड़ों सेब के पेड़ बताए जा रहे हैं।
पंचायत प्रधान ब्रूआ गीता देवी ने बताया कि शनिवार देर रात को ब्रुआ खड़ में बाढ़ आने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।