करसोग-शिमला मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया है। यहां शुक्रवार को सुबह करीब 8.20 पर बड़े बड़े पत्थर और मिट्टी सड़क पर आ गई है। जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं। ऐसे में पिछले करीब डेढ़ घण्टे से लोग परेशान है। हालांकि इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को भी दी गई है। जिस पर पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के एसडीओ आरएल ठाकुर का कहना है कि सड़क को खोलने के लिए मौके पर दो जेसीबी भेजी गई है। लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए तुरंत प्रभाव से सड़क को खोला जाएगा। बता दे कि करसोग में 12 घण्टे लगातार हुई बारिश से वीरवार को भी भूस्खलन से शिमला करसोग मार्ग बंद हो गया था, जिसे पीडब्ल्यूडी ने कुछ ही देर में खोल दिया था। ऐसे में सितंबर माह में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। वहीं शिमला के यूएस क्लब स्तिथ होम गार्ड कार्यालय के पास बीती रात करीब 10ः50 बजे लैंड स्लाइड हुआ। जिस वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया। लैंड स्लाइड होने के कारण बडे बडे पत्थर औऱ मलबा सड़क पर आ गिरा। प्रशासन रास्ता बहाल करने में जुटा हुआ है।