प्रदेश में अगले चार दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होंगी। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन ओलावृष्टि, अंधड़ और आसमानी बिजली प्रदेश में जनजीवन को प्रभावित भी कर सकती है। सूबे में बेमौसमी बारिश-ओलावृष्टि होने से किसानों-बागवानों की फसलों खासकर सेब की पैदावार को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 मई तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। 18 मई को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 19 और 20 मई को पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
उन्होंने कहा कि शिमला, सोलन, सिरमौर, चम्बा, मंडी, कुल्लू, साहिल-स्पीति और किन्नौर में 19 मई को गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने के भी आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि 21 मई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट रहेगा। 22 मई को मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना जताई है।