अप्रैल माह में रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल-स्पीति जिला बर्फबारी से लकदक हो गया है। मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। जबकि पर्यटकों के साथ आम लोगों के लिए अटल टनल रोहतांग से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। रोहतांग दर्रा में 60 सेंटीमीटर, कोकसर, सिस्सू, गोंधला, नॉर्थ और साउथ पोर्टल में 30 सेंटीमीटर, केलांग में 10 सेंटीमीटर, दारचा, जिस्पा और गेमूर में 15 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि काजा में 8, लोसर में 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
जिला मुख्यालय के साथ लगती पहाडिय़ां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड पडऩेे से लोगों ने फिर से गर्म कपड़े बाहर निकाल दिए हैं। वहीं जिला में सेब की फ्लावरिंग का दौर जारी है। हालांकि निचले इलाकों में सेब की सेटिंग भी हो गई है, मगर ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही फ्लावरिंग के लिए बर्फबारी से पड़ रही कड़ाके की ठंड तथा बारिश नुकसानदेह साबित होगी। जिला कुल्लू में मंगलवार दोपहर से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसे बागवानों की चिंता बढ़ गई है।