डीएफओ मंडी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे एचएफएस अधिकारी एसएस कश्यप को विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ’’अरण्य गौरव पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया हैं। पिछले कल कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसएस कश्यप को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, आनी के विधायक किशोरी लाल, पीसीसीएफ (हॉफ) सविता और वन विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रदेश भर में वन विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
डीएफओ मंडी के पद पर तैनात एसएस कश्यप को सरकार इससे पहले भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित कर चुकी है।