गिरीपुल में लोगों को भंवर से निकालने वाले पवन कुमार को हिम फ्रेंड्स क्लब ने हिमाचल रतन से किया सम्मानित
सिरमौर और सोलन की सीमा को जोड़ने वाला गिरिपुल लोगों को अपनी ओर आकर्षित तो करता ही है लेकिन पानी के बीच के भंवर को लेकर लोग सहमे हुए भी रहते है। लगभग हर साल यह भंवर किसी न किसी की जान जरूर लेता है लेकिन पवन कुमार उर्फ कालू ऐसे लोगों के लिए कई बार फरिश्ता बन कर सामने आते हैं।
पवन कुमार पिछले कई सालों से लोगों को भंवर में फंसे लोगों को बाहर निकालते रहे हैं। इस बीच इन्होंने 25 के करीब लोगों को मरने से बचाया है। अक्सर कई लोग इसमें जान भी गंवाते हैं लेकिन ऐसे लोगों को बाहर निकालने की हिम्मत भी कोई जुटा नहीं पाता लेकिन पवन कुमार उन मृतकों को भी बाहर निकाल लाते हैं। लगभग 5 मृतकों को स्वयं व 15 से अधिक को परिजनों की सहायता से पवन ने बाहर निकाला है जिसके लिए उन्हें लोगों की दुआएं तो मिलती रही है लेकिन सोलन में इन दिनों चल रहे ग्रीष्मोत्सव में हिम फ्रेंड्स क्लब ने उन्हें इस कार्य के लिए हिमाचल रत्न से सम्मानित भी किया है जिसके लिए उन्होंने क्लब का धन्यवाद भी जाहिर किया है।
हिम फ्रेंड्स क्लब के प्रधान विशाल वर्मा ने कहा है क्लब ऐसी शख्सियतों को समानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करता है जो खुद की जान जोखिम में डाल कर औरों की जान बचाए। क्लब भविष्य में भी इसी तरह के लोगों को सामने लाएगा और सम्मानित करेगा।