सिरमौर जिला के कालाअंब में ATM में पैसे डालने के लिए अधिकृ़त की गई कंपनी के कर्मचारी ने लाखों रूपए का चूना एसबीआई बैंक को लगाया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने आडिट किया।
जांच में पता चला कि निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा ही एटीएम से पैसे निकाले जा रहे थे। किसी को निजी कंपनी के कर्मचारी की यह होशियारी पकड़ नहीं आ रही थी। जब हेराफेरी का पता चला तो 24.65 लाख रूपए गायब हो चुके थे।
पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। मामला दर्ज होते ही आरोपी ने 7 लाख रूपए भी जमा करवा दिए हैं, शेष राशि को भी पुलिस जल्द रिकवर कर लेगी।
जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के ऑडिट में यह खुलासा हुआ कि एटीएम से ज्यादा कैश निकल रहा है, जबकि ट्रांजैक्शन कम हो रही है। एटीएम से निकलने वाली नगदी व व ट्रांजैक्शन की राशि में भारी अंतर आ रहा था।