कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अब हिमाचल अलर्ट हो गया है। हिमाचल के मंडी जिले से ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए एक सैंपल एनसीडीसी (नैशनल सैंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) दिल्ली भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद आएगी।
अधिकारियों ने इस सैंपल को संदेह के आधार पर भेजा है। हालांकि अभी तक हिमाचल में इस नए वेरिएंट का कोई भी मामला नहीं आया है लेकिन सरकार ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। सभी जिलों के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस नए वेरिएंट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अगर किसी भी जिले में इस नए वेरिएंट का मामला आता है तो उससे निपटने के लिए एकदम तैयार रहें] ऐसे में जिलों के जिलाधीश व सीएमओ को सतर्क रहना होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट चिंता का विषय बना हुआ। कोविड का प्रकोप न बढ़े, इसके लिए हैल्थ डिपार्टमैंट के सभी अधिकारी व कर्मचारी तैयारी रखें। कहीं भी अगर इस प्रकार की परिस्थिति आती है तो हम उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
ओमिक्रॉन को लेकर जिलों के अधिकारियों को किया अलर्ट
एनएचएम के एमडी हेमराज बैरवा ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर जिलों के सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। नए आए इस वेरिएंट को लेकर हमने अभी तक मंडी जिले से एक सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा है। 2 सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। लोगों से हमारी अपील है कि जिस प्रकार से कोरोना से बचने के लिए नियमों की पालना कर रहे थे, उसी प्रकार अभी भी सावधानी बरतनी होगी ताकि हम कोरोना को मात दे सकें।