हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधनसभा में अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 के बजट भाषण की शुरुआत करते हुए CM ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए कई बड़े ऐलान किए है । उन्होंने कहा कि राज्य में प्राइवेट ई-बस और ई-ट्रक खरीदने पर 50% सब्सिडी दी जाएगी। सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर युवाओं को भी 40% सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट बीते साल की तुलना में 1.2% कम हुई है और इसके 6.4% रहने का अनुमान है। इसके बावजूद विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
बजट की प्रमुख घोषणाएं…
महिलाओं को फेजवाइज 1500 रुपए की घोषणा
HRTC की 1500 डीजल बसों को ई-बसों में ट्रांसफर करने की घोषणा
हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बनेगी
कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान
1311 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना शुरू होगी
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 1000 करोड़ रुपए व मंडी एयरपोर्ट 400 करोड़ रुपए लेने के लिए केंद्र सरकार से विपक्ष के सहयोग की अपील
मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा
कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए अगले वित्त वर्ष तक भू अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य तय
हवाई अड्डे के लिए अगले वित्त वर्ष तक भू अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य दें
हिमाचल के सभी जिलों को 1 साल के भीतर हेलीपोर्ट की सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य तय
कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले की दो पंचायतों को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत 500 मेगावाट से लेकर 1 किलोवाट तक के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे।
प्रदेश के युवाओं को 200 किलोवाट से 2 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इन परियोजनाओं से बिजली की खरीद बिजली बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।
ई-वाहन क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटर ई-बस खरीद के लिए 50% की दर से अधिकतम 50 लाख की सब्सिडी दी जाएगी।
प्राइवेट ई-ट्रक खरीद के लिए 50% की दर से अधिकतम 50 लाख तक का उपदान दिया जाएगा।
सभी विधवाओं और दिव्यागों की पेंशन में आयु सीमा को खत्म करने की घोषणा
40 हजार नए पात्र लोगों को दी जाएगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन
प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की एक्सेस और आवश्यक पुस्तकों से लैस लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना होगी शुरू,अनाथों को हर महीने 4000 रुपए जेब खर्च देगी सरकार।
मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-डेढ़ लाख रुपए राशि घर बनाने के लिए दी जाएगा
गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च होंगे 200 करोड़ दिए जाएंगे
हिमाचल में शराब होगी महंगी, शराब की बोतल पर लगेगा 10 रुपए सेस
मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा योजना शुरू करने की घोषणा, श्रम एवं रोजगार विभाग विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के अवसर देगा
युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार विभाग दूतावासों से समन्वय बनाकर काम करेगा।
सरकारी बसों में डिजिटल फेयर कलेक्शन शुरू किया जाएगा
1 जुलाई 2023 से सचिवालय पूरी तरह से ई ऑफिस योजना से जुड़ेगा ठेकों की खुली नीलामी से 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी सोलन में 32 % कुल्लू में40 % हमीरपुर में 23 % किनौर में 66 % राजस्व की बढ़ोतरी
Sir Mera name sandeep h।।or mere parents nhi h।।or muje b kuch life m krna h।। kuch esi scheme lao ki hume jindgi m kuch krne k liye kisi k aage hath na jodne pade।।। Kuch to esa bugdet lao ki hume सरकार से कुछ न कुछ मिले ।।ताकि हम b kuch kre।।jese apke bache h wese hi hum b kisi k na kisi bache ।।kya hua agr maa baap ni rhe to ।।।। na is baat ko hum kahi bol skte h or na hi समझा skte h।।