हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्थित औट टनल में में हुए ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई। बताया गया कि यह हादसा ट्रक और पंजाब रोडवेज की बस के बीच हुई टक्कर के कारण पेश आया।
वहीं, इस हादसे में 13 अन्य यात्रियों के घायल होने की सूचना भी सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया कि यह हादसा आज शाम करीब पौने सात बजे हुआ। जब पंजाब रोडवेज की बस मनाली की तरफ जा रही थी। इस बीच मंडी की तरफ आ रहे ट्रक की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाला शख्स यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।