बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर माकड़ी मार्कण्ड पंचायत में एक दामाद ने अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमले के बाद बुरी तरह से घायल सास को सनकी दामाद के चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़वाया गया।
इसके बाद महिला को इलाज के लिए मार्कण्ड अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल और बाद में IGMC के लिए रेफर किया गया था लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
इसके बाद महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद से अभी तक आरोपी दामाद फरार बताया जा रहा है।