शिमला,08जनवरी
हिमाचल एकता मंच द्वारा जमलू महिला मंडल छानी कटराई की महिलाओ को कोरोना काल में दी गयी सेवा के लिए मंच की मुख्य सलाहकार आलमी ठाकुर के कर कमलों से समानित किया गया । गौर है कि हिमाचल एकता मंच द्वारा अभी तक पूरे प्रदेश में कोरोना योद्धाओ को समानित किया जा रहा है।

जिसमे डॉक्टर पुलिस कर्मी पत्रकार समाजसेवक बिभाग के अधिकारी आंगनबाड़ी आशावर्कर महिला मंडल युवक मंडल समाजिक संस्था समाजसेवी सभी को जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दक है उन सभी को सम्मानित किया जा रहा है । मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच आगे भी ये अभियान जारी रखेगा । जिसके लिए उन्होंने बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन का भी धन्यबाद किया जिनकी सहायता से मंच पूरे प्रदेश में लगभग 60000 सम्मान पत्र बाँट चुका है और आगे भी सभी कोरोना योद्धाओ को समानित करेगा ।










