भोटा के चेरिटेबल अस्पताल में दाखिल कोरोना का एक संक्रमित मरीज भी ठीक हो गया है। गुरुवार रात ऊना निवासी व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट भी नेगिटिव पाई गई। अब उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर संस्थागत क्वारंटीन में भेजा जाएगा। आज़ ही टांडा मेडिकल कॉलेज में दो मरीज स्वस्थ पाए गए हैं।
जानकारी अनुसार उत्तर भारत में हिमाचल में मरीजों का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। 40 में से 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की मौत हुई है, जबकि चार मरीजों का प्रदेश से बाहर उपचार चल रहा है। राज्य के अस्पतालों में अब सात सक्रिय मरीज ही रह गए हैं। बड़ी बात यह है कि एक हफ्ते में करीब 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं सोलन और कांगड़ा जिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि भोटा में उपचाराधीन कांगड़ा के एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगिटिव पाई गई है।अब उसे डिस्चार्ज कर स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी में रखेगा। आठ जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं है। ऊना में 3, हमीरपुर में 2, सिरमौर और चंबा में एक-एक संक्रमित मरीज रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आज लिए गए 361 सैंपल में 359 की रिपोर्ट नेगिटिव रही। वहीं 2 की रिपोर्ट आनी शेष है।