शिमला
हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की धर्मपत्नी वसंथा दत्तात्रेय कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। इसके बाद राज्यपाल ने खुद को भी आइसोलेट कर दिया है। एहतियात के तौर पर लेडी गवर्नर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लेडी गवर्नर की निगरानी कर रही है। जानकरी मिली है कि राजभवन के स्टाफ के 2 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।