80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ कार्यकता होगें सम्मानित
शिमला 21 नवंबर । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आगामी 23 नवंबर को अपना 34वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। जिसका आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विज्ञान सभागार मे किया जाएगा । ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव सत्यावान पुंडीर ने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पद्मश्री डॉ0. ओमेश भारती करेगें जबकि प्रगतिशील किसान नेक राम शर्मा और आईजीएमसी शिमला से सेवानिवृत हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ0. पी0सी0. नेगी को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।
इस समारोह में प्रदेश भर से समिति के कार्यकर्ता, कला जत्था से जुड़े कलाकार शामिल होंगे। समारोह में समिति 80 वर्ष और इससे बड़ी उम्र के अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जन विज्ञान आन्दोलन में उनके योगदान के लिए ‘ज्ञान विज्ञान सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।
सत्यावान पुंडीर ने बताया कि 1990 के दशक में साक्षरता अभियान में हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने अहम भूमिका निभाई थी । लोगों को साक्षर बनाने के अलावा पर्यावरण, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जेंडर, बंेटी बचाओ अभियान, खेती बचाओ अभियान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार, नशे के खिलाफ अभियान जैसे विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को आमजन तक पहूंचाने में अहम भूमिका निभाई गई । प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या से चिंतित हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति इन दिनों युवाओं को नशे से बचाने के लिए युवा बचाओ अभियान आरंभ किया गया है जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ।