हिमाचल के शिमला के नगर निगम की मेयर सत्या कोंदल हुई क्वारेंटाइन। बता दे कुछ दिन पहले दिल्ली से उनके बहु बेटा 28 अप्रैल को शिमला लौटे थे। यही वज़ह है की उनके पूरे परिवार को क्वारेंटीन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के तहत मेयर सत्या कौंडल को परिवार सहित होम क्वारंटीन पर रखा गया है।अब वह होम क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद ही कार्यालय लौटेंगी