शिमला,6 मार्च
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खटनोल में राज्य सहकारी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया जबकि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने निवास स्थान ओक ओवर से खटनोल समेत 22 नई शाखाओं का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्धघाटन किया।
हरिकृष्ण हिमराल ने खटनोल में बैंक की शाखा खोलने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व बेक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम का आभार व्यक्त किया।
हिमराल ने बैंक के शुभारंभ अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस खटनोल में बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने लोगो से बेक की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें इन योजनाओं का पूरा लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर खटनोल के प्रधान पूरण दास शर्मा, मनोज वर्मा,बीडीसी सदस्य मोहिंदर शर्मा,घमश्याम हिमराल,कैप्टन कृष्ण ठाकुर,लाभ सिंह ठाकुर बाला राम चंदेल,जोगिंदर कवंर व विमला देवी के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।