हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा 22 जून 2023 (वीरवार) को कमला नेहरू राजकीय अस्पताल (मातृ एवं शिशु), शिमला का दौरा किया गया जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा अस्पताल में स्वच्छता किटों का वितरण किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की मानद सचिव श्रीमती (डॉ०) किमी सूद ने दी। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस, अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा यह दौरा रेडक्रॉस द्वारा की जाने वाली नियमित गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा कि “अस्पताल कल्याण अनुभाग” राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है। अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों व् अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मानवी संस्था, शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस के साथ मिलकर 40 बेबी सेट व् 200 बिस्कुट भी वितरित किये गए। श्री रमेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक,कमला नेहरू राजकीय अस्पताल (मातृ एवं शिशु), शिमला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर इस अस्पताल का दौरा किया जाता है जिसके लिए वह रेडक्रॉस को धन्यवाद देते हैं। इस दौरे में नया गायनी वार्ड, गायनी वार्ड यूनिट 1 और 2, प्रसवोत्तर वार्ड और प्रसव पूर्व वार्ड के 220 मरीजों को स्वच्छता किटें प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से श्रीमती अनुरिता सक्सेना, श्रीमती जुम्पा जमवाल, श्रीमती तरुणा मिश्रा, डॉ० कुसुम शर्मा, श्रीमती सुषमा मिनोचा, श्रीमती रानी कुकरेजा, श्रीमती ममता चंदेल, श्रीमती मंजू सूद, श्रीमती लोकेश्वरी, श्रीमती मोनिका भारद्वाज, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती बिरमा चौहान, श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती पद्मिनी सूद, श्रीमती सिमी सूद, श्रीमती विद्या ठाकुर, श्रीमती स्नेहलता, श्रीमती मधु सिंह पटयाल,श्रीमती भारती सूद, श्रीमती सुधा, श्रीमती कमला भोइल, श्रीमती जितेंद्रा व् हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी/ स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।