शिमला,06 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 929 के तहत प्रयोगशाला तकनीशियन की लिखित परीक्षा रद्द कर दी है। इन पदों को भरने के लिए अब सीधे मूल्यांकन परीक्षा होगी।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए 11 जून को लिखित परीक्षा निर्धारित की थी, लेकिन कम आवेदनों के चलते आयोग के नियमों के तहत अब 16 अप्रैल को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा ही होगी।