हिमाचल प्रदेश को टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में देशभर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश को टीबी उन्मुलन में किए जा रहे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 28 फरवरी 2023 को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मुलन का लक्ष्य निर्धारित किया है वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश से भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पहले टीबी उन्मुलन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हिमाचल प्रदेश पिछले 3 वर्षों से लगातार देशभर में टीबी उन्मुलन कार्यक्रम में अब्बल रहा हैं और 28 फरवरी 2023 को फिर टीबी उन्मुलन में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया हैं।
पहले भी मिल चुका है अवार्ड:- हिमाचल को पिछले 3 वर्षो से समस्त भारत में टीबी के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों को कांस्य पदक व तीन जिलों को रजत पदकों के नवाजा गया था। प्रदेश टीबी उन्मुलन लक्ष्य को हासिल करने व टीबी को प्रदेश से उन्मुलन कि दिशा में सभी विभागों, संगठनों व समुदाय से मिलकर विभिन्न, निदान, ईलाज व जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा हैं। हाल ही में टीबी बचाव थेरैपी आरंभ की गई हैं जो कि टीबी उन्मुलन लक्ष्य को हासिल करने में एक नींव का पत्थर साबित होगी।