बिलासपुर,9फरवरी
कामधेनु हितकारी मंच ने अपने व्यास धेनु दूध में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी। बढ़े हुए दाम 11 फरवरी से लागू होंगे।
नए दामों के तहत अब दूध निचले क्षेत्रों में 58 रुपये और पहाड़ी क्षेत्रों और चंडीगढ़ में 60 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा।
इस दूध की बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ में सप्लाई की जाती है। कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि संस्था ने दूध उत्पादन परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए दामों में दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ोतरी की है।