हमीरपुर,17 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की टौणीदेवी तहसील के अंतर्गत पटनौण गांव के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कजाकिस्तान में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मे 97 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। विकास की जीत की खबर सुनते ही गांव में खुशी का माहौल है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस उपलब्धि पर वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को विकास ठाकुर की उपलब्धि पर गर्व है। विकास ठाकुर के पिता बृज लाल ठाकुर लुधियाना में रेलवे में कार्यरत हैं व बेटे की इस उपलब्धि पर उन्होंने खुशी जाहिर की है।
बता दें कि विकास ठाकुर देश के जाने माने वेटलिफ्टर हैं। उन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मैडल दिलाया था। विकास ठाकुर 6 बार नैशनल चैंपियन व रिकॉर्ड होल्डर रहे हैं।