7दिसंबर
शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जारी किए डाक मतपत्रों में से 6 दिसंबर 2022 तक 52,859 डाक मतपत्र (87 प्रतिशत) प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारियों के पास पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि जहां एक ओर पिछले चुनावों में मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जारी डाक मतपत्रों में से 45,126 मतपत्र प्राप्त हुए थे वहीं दूसरी ओर इन चुनावों में अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 52,859 है जो पिछले चुनावों की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक है।